सोनभद्र।मतदान कार्मिकों प्रशिक्षण रविवार से शुरू हो गया। पहले दिन चार कर्मचारी अनुपस्थित रहे। उधर, प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच कर डीएम और सीडीओ ने प्रशिक्षण का हाला जाना। पहले दो पारियों में कुल 485 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया।
रविवार को पहले दिन ही प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों में साहब राज सिंह वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, तेज बहादुर सिंह प्रधानाध्यापक, सविता सिंह सहायक अध्यापक और तनवीर फातिमा सहायक अध्यापक शामिल रहीं। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों के संबंध में निर्देशित किया है कि वह नौ फरवरी को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करें अन्यथा संबंध के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रशिक्षण में डीएम टीके शिबु ने पहुंच कर प्रशिक्षण प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम से कहा कि वह प्रशिक्षण प्रक्रिया को पूरे मनोयोग के साथ समझें, जिससे कि निर्वाचन मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें़। मतदान प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराने के लिए प्रशिक्षण बेहतर ढंग से प्राप्त करना अनिवार्य प्रक्रिया है। प्रशिक्षण प्रक्रिया पांच हाल में सैद्धान्तिक रूप से नौ हाल में ईवीएम के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सीडीओ डॉ. अमित पाल शर्मा, डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी, डीआईओएस रविशंकर, बीएसए हरिवंश कुमार, डीसी एनआरएलएम एके जौहरी, डीपीआरओ विशाल सिंह, समस्त विधान सभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसरगण उपस्थित रहें।