प्रतापगढ़:-
सेंट अंथोनी इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रशिक्षण के बाद एक शिक्षक मोबाइल के साथ पोस्टल बैलेट से मतदान करने पहुंच गया। यह देख पोलिंग पार्टी के कर्मिकों ने आपत्ति की तो उसका मोबाइल जब्त कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
विश्वनाथगंज विधानसभा के लिए मतदान के बाद शुक्रवार शाम दो मतपत्र वायरल हो गए थे। इसकी जानकारी पर मतदान से जुड़े अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। विश्वनाथगंज के एआरओ को इसकी जांच दी गई। दूसरे दिन शनिवार शाम तक एआरओ ने जांच रिपोर्ट नहीं दे सके। हालांकि इस दौरान यह बात सामने आई कि मतदान के बाद वायरल मतपत्र किसी बुजुर्ग या दिव्यांग ने नहीं बल्कि सेंट अंथोनी इंटर कालेज में वोट देने वाले मतदान कार्मिकों के भेजा गया था। दूसरे दिन शनिवार को सेंट अंथोनी इंटर कॉलेज में पोस्टल बैलेज से मतदान कराने वाले कार्मिक अधिक सतर्क रहे । अपराह्न विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मतदान कार्मिक (परिषदीय शिक्षक) वोट डालने पहुंचा। पीठासीन अधिकारी के समक्ष हस्ताक्षर करने के दौरान उसके हाथ में मोबाइल देख अन्य लोग आपत्ति करने लगे। इस पर वहां मौजूद अधिकारियों ने उसका मोबाइल लेकर एआरओ के हवाले कर दिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया । शिक्षक को देर शाम तक छोड़ा नहीं गया था। बीएसए सुधीर सिंह ने बताया कि शिक्षक ने मतदान नहीं किया था । वह हाथ में लिए था तभी पकड़ लिया गया। उसका मोबाइल एआरओ को दे दिया गया है। शहर कोतवाल रवींद्रनाथ राय ने बताया कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सूचना पर शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। कोई तहरीर मिलेगी तब कार्रवाई की जाएगी।