गाजीपुर। शिक्षा विभाग की ओर से फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफएलएन) योजना के तहत मंगलवार को नगर संसाधन केंद्र विशेश्वरगंज पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान हर विद्यार्थी को बुनियादी संख्या का ज्ञान दिए जाने पर बल दिया गया। बीईओ नगर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी विद्यालयों में शिक्षा मंत्रालय की ओर से कक्षा एक से तीन के बच्चों के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षा में अध्यापन करने वाले शिक्षकों के सर्वांगीण विकास एवं निरंतर क्षमतावर्द्धन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निष्ठा-एफएलएन 3.0 प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हर विद्यार्थी को बुनियादी संख्या का ज्ञान दिया जाएगा। इन्हें पढने-लिखने एवं प्रभावी संवाद में निपुण किया जाएगा। प्रोजेक्ट कार्य, प्रश्नोत्तरी, रोल प्ले, मौखिक-लिखित प्रस्तुतीकरण जैसी गतिविधियों में बच्चों को शामिल किया जाएगा। बच्चों की भावनाओं को समझने एवं अभिव्यक्त करने, टीम वर्क, शारीरिक विकास आदि की दिशा में भी काम किया जाएगा। इन्हीं चीजों को समझने और उन्हें कार्यान्वित करने के लिए प्रशिक्ष दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में एसआरजी अभिषेक कुमार, प्रीति सिंह, मास्टर ट्रेनर एआरपी शीला सिंह, नुस्मा शफात, संतोष राय, अब्दुल रहमान, सरोज भारती एवं टेक्निकल टीम में पीयूष श्रीवास्तव, अदनान अहमद आदि शामिल थे।
72
previous post