नमस्कार साथियों 🙏🏽
टीम द्वारा दाखिल किए गए लीडिंग contempt अमित शेखर भारद्वाज बनाम सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की सुनवाई 10 फरवरी को कोर्ट नंबर 75 में जस्टिस सरल श्रीवास्तव जी की बेंच में होगी ।
जिसमें टीम की ओर से सर्विस मैटर के टॉप सीनियर अधिवक्ता H.N अपना पक्ष रखेंगे।
उम्मीद है कि हम NOTICE ISSUE कराकर सचिव साहब को तलब कराने में सफल होंगे।
आप सभी साथियों का कंटेंप्ट कब फाइल कराया जाएगा उसकी सूचना 10 फरवरी की सुनवाई के बाद दी जाएगी।
तब तक आप सब लोग धैर्य बनाए रखें क्योंकि धरने में आए हुए लोग जानते हैं कि कंटेंप्ट कितना जरूरी है।
इसलिए इसमें जल्दबाजी ना करे।
यह कंटेम्प्ट ही घर वापसी का रास्ता है।
जिला आवंटन पीड़ित
विकास विकल & टीम
विकास विकल
अमित शेखर भारद्वाज
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2022/02/FB_IMG_1644369600664-618x1024.jpg)