गोरखपुर।
पूर्वांचल के अस्पतालों में उच्च गुणवत्ता वाली नर्सिंग स्टॉफ की कमी दूर हो जाएगी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नर्सिंग की पढ़ाई इस सत्र से शुरू हो जाएगी।
नर्सिंग के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए 23 पदों पर आवदेन मांगे गए हैं।
जिन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं उनमें एक प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर व तीन असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ 17 ट्यूटर के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। 21 मार्च को सायं पांच बजे तक रजिस्टर्ड डाक से आवेदन एम्स में पहुंच जाने चाहिए। उन्हीं आवेदनों पर विचार किए जाएंगे जो निर्धारित अविध में एम्स प्रबंधन को प्राप्त हो जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स में नर्सिंग की पढ़ाई के लिए 60 सीटों की मान्यता दे दी है। अभी तक एम्स में केवल एमबीबीएस की पढ़ाई हो रही है। इस सत्र से तीसरा बैच शुरू होगा। अब एमबीबीएस में 125 सीटें हो गई हैं। इसी सत्र से पीजी की पढ़ाई करने की भी तैयारी है। विभिन्न विभागों के कोर्स स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं।
एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि नर्सिंग की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू कर दी जाएगी। शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई है। विभिन्न पदों पर 21 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं।