महोबा।
विधान सभा चुनाव में ताल ठोंक रहे कई उम्मीदवारों के द्वारा विद्यालयों और महाविद्यालयों के स्टाफ को चुनाव प्रचार में लगाया गया है। छात्रों का कोर्स पूरा कराने के बजाय गुरू जी इन दिनों चुनावी प्रचार में वोट मांग रहे है।
जिले की दोनों विधान सभाओं में चुनाव लड़ रहे कई प्रत्याशियों के विद्यालय सहित महाविद्यालय संचालित है। कोरोना के खतरा के कम होने के बाद महाविद्यालयों को खोलने के निर्देश दिए गए है इसके बाद भी इन दिनों शिक्षकों को चुनाव प्रचार में लगाया गया है। विद्यालय जाने के बजाय गांव में मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे है। शिक्षकों का बदला रूप देखकर ग्रामीण भी खासे हैरान दिख रहे है। प्रत्याशी चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए शिक्षकों के परिजनों से भी संपर्क साधकर अपने पक्ष में करने की जुगत भिड़ाने का काम किया जा रहा है। शिक्षकों के चुनाव प्रचार में होने के कारण शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है।