सोनभद्र: कूटरचित दस्तावेज के आधार पर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका की नौकरी पाने वाली दो महिलाओं पर पुलिस ने जालसाजी का केस दर्ज किया है। डीआईओएस की तहरीर पर रायपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह कार्रवाई की
डीआईओएस रविशंकर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि राजकीय बालिका हाईस्कूल सरईगाढ़ में सहायक अध्यापिका मंजू यादव निवासी रुद्रमनपुर निजामाबाद आजमगढ़ और सुमन सिंह ने कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इसके आधार पर दोनों ने अध्यापिका की नौकरी हासिल कर ली थी। जांच में दोनों के प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं। दोनों पहले अन्य जिले में तैनात थीं। साजिश के तहत बाद में वहां से तबादला कराकर जिले में आ गई। डीआईओएस की तहरीर पर रायपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोनों महिला शिक्षकों के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।