हाथरस : विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, क्षेत्र में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लोग प्रत्याशियों के बारे में अपनी अपनी राय रख रहे हैं।
मंगलवार को कस्बा मुरसान के ब्लॉक रोड़ स्थित एक चाय की दुकान पर चर्चा कर रहे बच्चन सिंह ने कहा कि मैं ऐसे प्रत्याशी को वोट दूंगा जो बिना भेदभाव के क्षेत्र में विकास कराए। संत चौधरी ने कहा कि मुरसान क्षेत्र में डिग्री कॉलेज नहीं है।
इंटर पास करने के बाद विद्यार्थियों को हाथरस पढ़ने के लिए जाना पड़ता है। मैं ऐसे व्यक्ति को वोट दूंगा जो विद्यार्थियों के हित में विधानसभा में आवाज उठाए। बबलू यादव ने कहा कि सफाई व्यवस्था कमजोर होने के कारण लोगों में बीमारियों पैदा होती हैं।
सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने वाले को वोट दिया जाएगा। रिंकू सिंह ने कहा कि जो प्रत्याशी युवाओं को रोजगार दिलाएगा उसे ही वोट दिया जाएगा। शिवदयाल सिंह ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति को वोट दिया जाएगा।