गोरखपुर, गुलरिहा थाना क्षेत्र के सराय गुलरिहा गांव में अपेक्स स्कूल के पीछे मकान बनाकर रह रहे शिक्षक परबदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पिपराइच थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी 26 वर्षीय इरशाद पुत्र मोहम्मद हकीम गुलरिहा थाना के सराय गुलरिहा गांव में अपेक्स स्कूल के पीछे पिछले दो वर्षों से मकान बनवा कर रह रहे थे।
घर के आगे के कमरे में सोते समय हुआ हमला
17 फरवरी की की देर रात घर में आगे के कमरे में सोये थे। कमरे में दरवाजा नहीं लगा था। रात में अज्ञात बदमाशों ने सिर व गले पर चाकू से वार कर दिया। चीख सुनकर घर के अंदर सो रही बहन आफरीन, यास्मीन व मां रुखसाना खातून पहुंची। घायल इरशाद को मेडिकल कालेज ले जाने पर डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। हालत नाजुक है। कमरे में खून से लथपत बिस्तर पड़ा हुआ है। फर्श पर भी खून पड़ा है।
प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है घायल युवक
घायल युवक बरगदही स्थित एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक हैं। इसके साथ साथ मेडिकल की तैयारी भी करता है। पिता सऊदी अरब में कमाते है। देर रात घटनास्थल पर एसएसपी डाक्टर विपिन टांडा पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।
मैजिक में पकड़ी गई 300 साड़ी
पीपीगंज के नयनसर टोल प्लाजा पर गुरुवार शाम करीब चार बजे स्टैटिक मजिस्ट्रेट संजय दुबे व पीपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मालवाहक मैजिक से 300 साड़ी बरामद किया है। साड़ियों को बिना कागजात ले जाया जा रहा था। बाद में व्यापारी साड़ी के कागजात दिखाकर उसे ले गया। पीपीगंज थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि तीन सौ साड़ियां पकड़ी गई थीं। व्यापारी कागजात दिखाकर उसे ले गया है।
आज बाजार बंद करेंगे व्यापारी
पीपीगंज के व्यापारी कमलेश अग्रहरी पर सप्ताह भर पूर्व कुछ व्यक्तियों ने हमला कर दिया था। पुलिस ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीपीगंज के व्यापारी नेता विमल जायसवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को बाजार बंद करके व्यापारी अपना विरोध दर्ज करेंगे। पीपीगंज थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें इसके विषय में कोई जानकारी नहीं है। तीनों आरोपितों को तलाश किया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी जल्द होगी।
मुक्त कराए गए ट्रक से ले जाए जा रहे 38 गोवंश
चौरीचौरा थाना पुलिस ने सोनबरसा बाजार में गुरुवार की सुबह गोरखपुर-कुशीनगर फोरलेन पर एक ट्रक से 38 गोवंश को बरामद किया है। पुलिस ने वाहन चालक समेत तीन को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है। सोनबरसा बाजार चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्र ने बताया कि नबाबगंज कटरा से बिहार के गोपालगंज तक ट्रक से 38 गोवंश ले जाया जा रहा था। गोवंश को मुक्त ककराकर आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।