प्रयागराज l
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रयागराज में सपा, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है। शिक्षा सहित सभी विभागों के परेशान कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें पीटा जाता है। हमारी सरकार बनी तो कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण के लिए आयोग का गठन करेंगे। पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा।
मायावती ने कहा कि दलितों, पिछड़ों का आरक्षण खतरे में है। सरकारी नौकरियों में आरक्षण पूरा नहीं किया जा रहा है। अखिलेश का नजरिया भी ऐसा ही है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगार युवाओं का काम भत्ते से नहीं चलेगा, हम उन्हें रोजगार देंगे। यूपी का युवा पलायन करने पर मजबूर नहीं होगा।
बसपा सुप्रीमो ने अपने भाषण में दलितों, पिछड़ों, नौकरीपेशा, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं, ब्राह्मणों, अल्पसंख्यकों को लुभाया। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा संकीर्ण मानसिकता की, जातिवादी और अहंकारी पार्टी है। सपा गुंडों, माफियाओं और लूटखसोट वालों की पार्टी है। हमें सपा और भाजपा दोनों को सत्ता में आने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार आई तो राजनीतिक द्वेषवश दर्ज हुए मुकदमों की जांच कराके उन्हें वापस लेंगे।