केन्द्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या बढ़ा दी है। आयोग ने यह फैसला राज्य में कोरोना संक्रमण के गिरते हुए ग्राफ को देखते हुए लिया है। रविवार की शाम आयोग के सचिव अश्विनी कुमार मोहाल की ओर से यह जानकारी दी गई है। आयोग के अनुसार राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या अब 30 के बजाए 40 हो गई है। इसी तरह सिर्फ मान्यता वाले दलों के स्टार प्रचारकों की तादाद 15 से बढ़ा कर 20 कर दी गई है।
संबंधित राजनीतिक दल अगर अपने स्टार प्रचारकों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं तो वह बुधवार 23 फरवरी की शाम पांच बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें कि पहले स्टार प्रचारकों की संख्या 40 और 20 ही थी, मगर बिहार विधान सभा चुनाव के समय बढ़े कोरोना संक्रमण की वजह से यह संख्या कम कर दी गई थी।