लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में मेस के खाने की गुणवत्ता ठीक न होने से नाराज छात्र मंगलवार देर रात धरने पर बैठ गए। वहीं विश्विद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जिसकी वजह से विद्यार्थियों का विरोध-प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा।
विश्विद्यालय में ऑफलाइन क्लास पिछले सप्ताह शुरू हुई है और 12 फरवरी को छात्रावास का अलॉटमेंट हुआ है जबकि मेस 15 फरवरी से शुरू हुई है। मंगलवार रात खाने में एक छात्र की थाली में रस्सी निकलने से छात्र नाराज हो गए। रात लगभग 10 बजे दिव्यांग व अन्य छात्र हॉस्टल के बाहर ही प्रदर्शन करने लगे। वे चीफ प्रोवोस्ट डॉ. विपिन पांडेय को बुलाने पर अड़ गए। असिस्टेंट प्रोवोस्ट पहुंचे लेकिन छात्र उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे।
छात्रों का कहना था कि अक्सर उनको इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सूचना देने के बाद भी खाने में सुधार नहीं हो रहा है। वहीं रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों की शिकायत पर मंगलवार दोपहर खाने की गुणवत्ता चेक की गई थी लेकिन उसमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली थी। खाने की गुणवत्ता को लेकर मेस संचालक को निर्देशित किया गया है। चीफ प्रोवोस्ट को मौके पर भेजा गया है। छात्रों से प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की गई है।