भारत सरकार की पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था हो रही है लागू
झांसी। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मध्याहन भोजन वितरण किया जाता है। प्रत्येक विद्यालय के खाते में भोजन के लिए धनराशि भेजी जाती है। अब इस धनराशि पर भारत सरकार पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम से नजर रखेगी ताकि किसी भी प्रकार का कोई हेर फेर न हो सके।
सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी स्कूलों में पठन पाटन के साथ ही छात्र छात्राओं के लिए न्दोपहर में पौष्टिक भोजन की भी व्यवस्था है। झांसी के 1546 स्कूलों में मध्याहन भोजन वितरण किया जाता है। इसके लिए मध्याहन भोजन प्राधिकरण परिवर्तन लागत सहित अन्य योजना के अंतर्गत धनराशि स्कूलों के खातों में भेजता है। अब इस धनराशि पर पीएफएमएस से नजर रखी जाएगी।
यह विद्यालयों के एमडीएम खातों में अपलोड किया जा रहा है। इसके लागू होने से एमडीएम योजना में कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार पर काफी अंकुश लग सकेगा। साथ ही अधिकारियों की सीधी निगरानी भी रहेगी। इधर प्राधिकरण के जिला समन्वयक राज बहादुर सिंह ने बताया कि एमडीएम धनराशि पर अब नजर पीएफएमएस के माध्यम से होगी।