टूंडला (फिरोजाबाद)। प्राथमिक विद्यालय ठार गंगाराम विकास खंड टूंडला में कई वर्षों से छात्र-छात्राएं मिट्टीयुक्त गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को कई बार अवगत कराया है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
प्राथमिक विद्यालय ठार गंगाराम विकास खंड टूंडला में छात्र-छात्राएं बाल्टी से मिट्टीयुक्त गंदा पानी पीते नजर आए। प्रधानाचार्या शशि बाला ने बताया कि कई वर्षों से प्राथमिक विद्यालय में मिट्टीयुक्त गंदे पानी की लिखित शिकायतें शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से भेजी गई है। अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है। साथ ही इस पानी से मिडडे-मील भी प्रभावित होता है, पानी को एक घंटे पहले भरकर रखना पड़ता है जब उसकी मिट्टी नीचे बैठ जाती है, तब उसका उपयोग हो पाता है। लेकिन बच्चे तो इस मिट्टीयुक्त पानी पी लेते हैं। जिससे कभी भी संक्रमण का शिकार हो सकते हैं।