बरेली, Teacher Murdered in Bareilly : बहेड़ी के महादेवपुर गांव के रहने वाले शिक्षक प्रदीप सिंह का मंगलवार रात मृत अवस्था में घर में शव मिला। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिक्षक की गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई है। उन्हें सिर पर पीछे से गोली मारी गई है जो आर-पार हो गई। लिहाजा, साफ है कि उन्हें करीब से किसी ने गोली मारी है। पुलिस के मुताबिक, मामले में स्वजन की भूमिका संदिग्ध है। बेटे ने पिता के सिर में चोट की बात बताते हुए मृत अवस्था में पाए जाने की तहरीर दी थी जबकि उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली आई है। मृतक के बेटे गजानन सिंह को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया गया है।
बहेड़ी के महादेवपुरम गांव के रहने वाले प्रदीप सिंह बहेड़ी ब्लाक के एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे। पिता के स्थान पर उन्हें विभाग में नौकरी मिली थी। पुलिस के मुताबिक, तहरीर में मृतक प्रदीप सिंह के बेटे गजानन सिंह ने बताया है कि वह मां के साथ किसी काम से रिश्तेदार के यहां गए थे। मंगलवार रात करीब दस बजे जब वह मां के साथ वापस आए तो उनके पिता घर में फर्श पर पड़े हुए थे। उनके सिर के पीछे से खून निकल रहा था। वह उन्हें लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा, जहां डाक्टरों ने प्रदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की जानकारी पर पुलिस ने प्रदीप सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में शिक्षक की गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई है। मामले में बुधवार देररात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।
पति-पत्नी में था विवाद, ससुर का मर्डर कर चुका था प्रदीपः इंस्पेक्टर बहेड़ी सुनील अहलावत ने बताया कि पूछताछ में अब तक सामने आया है कि पति-पत्नी दोनों में विवाद था। प्रदीप अपने ससुर की हत्या कर चुका है। मामले में पति-पत्नी में फैसला हो गया था जिसके बाद से वह बाहर आ गया था। दोनों साथ रहने लगे, बावजूद दोनों में आय दिन विवाद होता। पंचायतों का दौर चलता। विवाद इस कदर बढ़ गया कि करीबियों ने भी मुंह फेर लिया।
दो साल पहले पत्नी की हत्या का कर चुका है प्रयासः इंस्पेक्टर के मुताबिक, करीब दो साल पहले प्रदीप पत्नी की हत्या का प्रयास कर चुका था। मामले में उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई। 11 महीने बाद मामले में समझौता हो गया, इस पर वह बाहर आ गया और साथ रहने लगे। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से दाेनों में फिर विवाद चल रहा था। इसके चलते पत्नी मायके में रहने लगी जबकि प्रदीप किराए पर रहने लगा। मंगलवार को ही प्रदीप घर पर पहुंचा था, वहां बेटा ही साथ था। पत्नी मायके में थी। बहरहाल, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।