सरधना। संवाददाता
एसडीएम सरधना ने मंगलवार को तहसील क्षेत्र के कैली गांव में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से बात की और शिक्षा का स्तर देखा। इसके अलावा मिड-डे मिल और अन्य चीजों को भी देखा। बाद में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर वे लौट आए।
एसडीएम सूरज पटेल मंगलवार सुबह कैली स्थित प्राथमिक विद्यालय में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पास जाकर उनसे बातचीत की। क्या पढ़ाया गया इसके बारे में पूछा। बाद में एसडीएम ने शिक्षकों और बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर, मिड-डे मिल रजिस्टर आदि देखे। बच्चों से मिड-डे मिल समय से मिल रहा या नहीं इसकी जानकारी की। उन्होंने प्रधानाचार्य से बच्चों के स्वास्थ्य चैकअप को लेकर पूछा। कोई चैकअप न होने की बात पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्कूल में कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। बाद में एसडीएम विद्यालय के स्टॉफ को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर लौट आए।