बिलरियागंज। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय सोमवार को खुल गये। पहले दिन विद्यलयों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम होने से चहल पहल कम दिखी। कंपोजिट विद्यालय बिलरियागंज में कुल 402 छात्र पंजीकृत में से मात्र 102 छात्र ही स्कूल में उपस्थित हुए। बच्चो को स्कूल परिसर में थर्मल स्केनिंग कर क्लास रूम में भेजा गया। सभी बच्चे मास्क लगाए हुए थे। प्रधानाध्यापक दिनेश कन्नौजिया ने बताया कि क्लास रूम पर कोरोना प्रोटोकाल के तहत बच्चों को बैठा कर पठन पाठन का कार्य किया गया।
119
previous post