प्रयागराज : पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 भर्ती निकालने की प्रक्रिया तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अभी तक 12 विभागों से लगभग दो सौ पदों का अधियाचन मिल चुका है।
इसमें एसडीएम के 39 पदों का अधियाचन मिला है। पदों की संख्या 250 तक पहुंचने पर भर्ती का विज्ञापन जारी हो जाएगा। इसके लिए समस्त विभागों से खाली पदों का ब्योरा शीघ्र भेजने को कहा गया है। उम्मीद है कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद युवाओं को भर्ती की सौगात मिल सकती है। लोक सेवा आयोग के कैलेंडर में 12 जून को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रा.) परीक्षा-2022 प्रस्तावित है। इसे देखते हुए भर्ती का विज्ञापन हर हाल में मार्च में निकाला जाएगा, क्योंकि आनलाइन आवेदन एक महीने तक लिया जाता है। इसके बाद आवेदन पत्रों की छंटाई होगी।