संतकबीरनगर।
संतकबीरनगर में अपना विधायक चुनने को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारी भी पूरी तैयारी में हैं। जनप्रतिनिधि कैसा होना चाहिए इसको लेकर सभी अपने अनुसार राय बना रहे हैं। शनिवार को हिन्दुस्तान ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ संवाद किया। इस दौरान कर्मचारियों ने खुलकर अपनी बात रखी। कर्मचारियों ने कहा कि हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो कर्मचारियों के हित की बात करे। पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़े और सभी के हक की बात करे। इसके अलावा क्षेत्र के विकास और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष करे।
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हीरालाल त्रिपाठी ने कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो जनता के लिए सर्व सुलभ हो। सबकी बात सुने और उनके हक अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम करे। इसके अलावा कर्मचारी हित के लिए भी संघर्ष करने वाला होना चाहिए। सभी की पहली प्राथमिक विकास ही होनी चाहिए। इसके लिए मतदाताओं को भी जागरूक होना होगा। प्रत्याशी की योग्यता देखकर ही मतदान करें।
सेवानिवृत्त शिक्षक बीके मणि त्रिपाठी ने कहा कि राजनीति में बड़े बदलाव की जरूरत है। इसके लिए मतदाताओं को ही जागरूक होना पड़ेगा। व्यक्तिगत लाभ छोड़कर निष्पक्ष और प्रत्याशियों की गुणवत्ता को देखकर जब हम मतदान करेंगे तो एक अच्छे जन प्रतिनिधि का चयन हो सकेगा। विधायक ऐसा होना चाहिए जिससे मिलने के लिए लोगों को परेशान न होना पड़े। वह जन समस्याओं को समझे और उसका निस्तारण कराने का काम करें।
सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक दयाराम तिवारी ने कहा कि हमारा विधायक जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान को प्राथमिकता देने वाला हो, जो जनता की कसौटी पर खरा उतरे। हमारा विधायक भ्रष्ट न हो। लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने की क्षमता रखता हो। साथ ही आम जनता उससे अपनी बात आसानी से कह सके तथा अपनी समस्या उनके सामने रख सके। बेरोजगारों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं के हित में गंभीरतापूर्वक कार्य करें।
सेवानिवृत्त शिक्षक हनुमान प्रसाद मौर्य ने कहा कि क्षेत्र का विधायक सुशिक्षित व जुझारू होना चाहिये। ऐसा होना चाहिए जो अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपने क्षेत्र का विकास कराने में सक्षम हो। चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को पूर्ण करने वाला होना चाहिए। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली में सहयोग करने वाला हो। उसके साथ ही साफ सुथरे छवि का भी हो, जो बिना भेदभाव के विकास कार्य करे। गरीबों की मदद करने वाला होना चाहिए।
सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्ण देव दूबे ने कहा कि जो प्रत्याशी स्वच्छ छवि के साथ-साथ क्षेत्र का विकास कराएगा, उसी को वोट दिया जाएगा। क्षेत्र में बेरोजगारी समाप्त करने के लिए उद्योग धंधे खुलवाए। साथ ही सरकारी आईटीआई आदि ऐसे शिक्षा संस्थान खुलवाए जिसमें गरीब घरों के बच्चे पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इन समस्याओं से जो प्रत्याशी उनको निजात दिलाएगा हम उसी का वोट करेंगे।
रिटायर विद्युत कर्मचारी शिव दास दूबे ने कहा कि हमारा विधायक निष्पक्ष काम, समस्याओं का त्वरित निस्तारण, वादों को समय से पूरा करना व साफ-सुथरी राजनीति करने वाले प्रत्याशी को ही विधायक बनाया जाएगा। जो गरीबों, पीड़ितों व लाचारों का दुख-दर्द सुनकर उन्हें न्याय दिला सके, वही हमारा जनप्रतिनिधि होगा। जन समस्याओं और कर्मचारियों की समस्याओं के लिए लड़ने वाला होना चाहिए।