वाराणसी।
चेतगंज थाना क्षेत्र के कैलगढ़ कॉलोनी में सोमवार को किराये के कमरे में रहने वाले पवन पांडेय (27) ने फांसी लगा ली। वह मीरघाट स्थित रामानुज संस्कृत विद्यालय में पढ़ता था। साथ ही खाली वक्त में कर्मकांड कराता था।
पवन मूलत: कुशीनगर के तुलपट्टी थाने के भिरती टोला का निवासी था। यहां वह कुशीनगर के ही बद्रीनाथ पांडेय के साथ किराए के कमरे में रहता था। बद्रीनाथ सात जनवरी को गांव चला गया। सोमवार को कुशीनगर से ही पवन की परिचित वंदना शुक्ला कमरे पर पहुंचीं तो दरवाजा बंद मिला। आसपास के लोगों ने दरवाजे को धक्का देकर खोला तो अंदर पवन फंदे पर लटका मिला। लोगों ने चेतगंज पुलिस को सूचना दी। चेतगंज इंस्पेक्टर परमहंस ने बताया कि रूम पार्टनर बद्रीनाथ पांडेय से बात हुई। उसने बताया कि पवन किसी भी बात पर जल्दी तनावग्रस्त हो जाता था। रविवार रात उससे बात हुई। पवन बार-बार यही कह रहा था कि वह रहना नहीं चाहता है। उसे लगा कि जगह बदलने की बात कर रहा है। उसे समझाया था कि वह जल्द आएगा। सब ठीक हो जाएगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि कारण का स्पष्ट पता नहीं चल सका।