प्रतापगढ़। प्रशिक्षण के बाद मतदान के दौरान सेंट अंथोनी इंटर कॉलेज में मतपत्र की फोटो खींचने का प्रयास करने के आरोप में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है जबकि मतदान के बाद मतपत्र वायरल करने के मामले में शिक्षामित्र का वेतन रोक दिया गया है।
प्राथमिक विद्यालय कोठा का सहायक अध्यापक लक्ष्मीकांत दुबे चुनाव में ड्यूटी लगी होने के चलते 19 फरवरी को सेंट अंथोनी इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण लेने आया था। प्रशिक्षण के बाद वह मोबाइल लेकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने पहुंच गया। इस पर उसका मोबाइल जब्त करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। अब बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता भंग करने का प्रयास करने के आरोप में शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
संडवाचंद्रिका विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र उर्मिलादेवी 16 फरवरी को मतदान के बाद मतपत्र का फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने की दोषी पाई गई हैं। इसके कारण बीएसए ने उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।