उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह में कराई जाएंगी। मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से प्रस्तावित तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने कुलपति प्रो. सीमा सिंह के निर्देश पर प्रस्तावित तिथि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। खास बात तो यह है कि विश्वविद्यालय में प्रवेशित नए एवं पुराने शिक्षार्थियों की जिन प्रश्नपत्रों की परीक्षा बहुविकल्पीय होती थी अब सामान्य प्रश्नपत्रों की तरह निबंधात्मक होगी। परीक्षा की समयावधि तीन घंटे होगी।
98