वाराणसी : बच्चों को यदि खेल-खेल या कहानी के माध्यम से पढ़ाया जाए तो वह आसानी से समझ लेते हैं और जीवन भर उसे नहीं भूलते हैं। इसी प्रकार रोचक वीडियो भी बच्चों का अधिगम स्तर बढ़ाने में सफल है। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रेरक वीडियो बनाने वाले शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
शैक्षिक फिल्म निर्माण प्रतियोगिता शुरू होगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सूबे के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भी लिखा है। इसमें तकनीकी रूप से सक्षम शिक्षकों से अधिकतम पांच मिनट का प्रेरक फिल्म (वीडियो) बनाने का सुझाव दिया गया है। यह फिल्म सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेशप्रद होनी चाहिए। वहीं शिक्षकों को अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से ही फिल्म बनानी है। शिक्षकों को सीडी, पीडी के रूप में यह फिल्म 20 मार्च तक बेसिक शिक्षा निदेशालय (लखनऊ) को स्वयं या डाक के माध्यम से उपलब्ध करानी होगी। चयनित सर्वश्रेष्ठ फिल्म को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इतना ही नहीं चयनित वीडियो को नजीर के तौर पर दूसरे जिलों में प्रेरणा के तौर पर भेजा जाएगा।