प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का परिणाम 10 मार्च के बाद घोषित होगा। प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परिणाम स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। शासन में सचिव अनामिका सिंह ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी को भेजे पत्र में लिखा है कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 15 फरवरी को आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में टीईटी के परिणाम को स्थगित करने की संस्तुति की है। समय सारिणी के अनुसार 25 फरवरी को परिणाम घोषित होना था। लेकिन 23 फरवरी को अंतिम उत्तरकुंजी जारी न होने पर ही साफ हो गया था कि परिणाम आने में समय लगेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से आठ फरवरी को परिणाम जारी करने के संबंध में शासन से मार्गदर्शन मांगा गया था। इसी के साथ 23 जनवरी को आयोजित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में सम्मिलित 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ गया है।
90
previous post