समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा कि सरकार बनी तो भाजपा के शासन में बनते ही उखड़ी सड़कों और 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कराएंगे। उन्होंने सीएम और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश ने कौशाम्बी में सिराथू क्षेत्र के सयारा में कहा कि अब तक जहां चुनाव हुए, वहां महिलाओं ने सिलेंडर दिखाया तो भाजपाई दूर से प्रचार करने लगे। घर-घर घूमने वाले नेता हार की घबराहट में बारहवीं के बाद इंटर करने पर लैपटॉप देने का ऐलान करने लगे हैं। गनीमत है कि इंटर के बाद हाईस्कूल करने पर लैपटॉप देने का वादा नहीं किया। उन्होंने महंगाई व अन्ना मवेशियों के मुद्दे पर सरकार को घेरा। सरकार बनने पर 11 लाख भर्तियां, पांच साल राशन, दूध, सरसों तेल मुफ्त देने का वादा किया। चायल के समसपुर में कहा कि एक विधायक ने गरीबों की जमीन कब्जाई है। जांच कराकर उसकी रजिस्ट्री कैंसिल कराएंगे। प्रयागराज के करछना में कहा कि सरकार बनने पर रिक्त पद भरेंगे। महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देंगे।