संभल : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो कई अध्यापक गैर हाजिर मिले। बीएसए ने गैरहाजिर मिले शिक्षामित्र व शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। विद्यालय में छात्र उपस्थिति में सुधार लाने के शिक्षकों से बात कही।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी गुन्नौर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बबराला में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गईं। जहां पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र शालिनी शर्मा व निर्मला कुमारी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर अंकित कर विद्यालय में गैरहाजिर थे। निरीक्षण के समय छात्र उपस्थिति 10 ही पाई गई। छात्र छात्राओं को 2 माह पूर्व अंतिम विद्यालय दिवस को मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्र संख्या 70 अंकित पाई गई। बीएसए गैरहाजिर मिले सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र वेतन आहरण अंतिम आदेशों तक रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय पतारी की मढ़ईया पहुंच गईं। जहां पर शिक्षामित्र विशाल यादव गैर हाजिर पाए गए। विद्यालय का फर्स टूटा हुआ था। छत भी जगह जगह से टूटी थी। शिक्षामित्र शिक्षामित्र विशाल यादव के मानदेय पर रोक लगाई गई। प्राथमिक विद्यालय उधररनपुर के प्राथमिक विद्यालय के दरवाजे पर ताला लटका मिला। निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया कि प्राथमिक विद्यालय हमेशा ही विलंब से खुलता है। बीएसए विद्यालय में तैनात सभी शिक्षामित्र तथा शिक्षकों के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी।