अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में विज्ञापन वर्ष 2016 के तहत चयनित 182 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और 107 प्रवक्ता (पीजीटी) कुल 289 शिक्षकों का समायोजन रविवार देर रात जारी हो गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कॉलेज आवंटन जारी किया है।
टीजीटी-पीजीटी 2016 में चयनित ये शिक्षक पूर्व में आवंटित स्कूलों में विभिन्न कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके थे। किसी को अल्पसंख्यक विद्यालय मिल गया था तो कहीं कोर्ट के आदेश या प्रमोशन आदि के कारण रिक्त नहीं बचा था।
स्कूलों में तैनाती नहीं मिलने के बाद से ये शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, शिक्षा निदेशालय से लेकर चयन बोर्ड तक के चक्कर पिछले डेढ़ से दो साल से अधिक समय से काट रहे थे। इस बीच चयन बोर्ड ने नई भर्ती के लिए मिले तकरीबन पांच हजार पदों से पहले समायोजन का निर्णय लिया।
जानकारों का कहना है कि 2016 में चयनित शिक्षकों के समायोजन का काम पूरा हो चुका है। अब टीजीटी-पीजीटी 2021 में चयनित शिक्षकों की समायोजन सूची जारी होगी। पूर्व में प्रतापगढ़ के लिए प्रशिक्षित स्नातक इतिहास के पद पर चयनित ममता भारती और नागरिक शास्त्र के लिए चयनित प्रियंका सोनी को प्रयागराज के नवीन महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज जबकि प्रशिक्षित स्नातक मनोविज्ञान के पद पर चयनित मधु गौतम को जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज आवंटित हुआ है।