दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान सोमवार को होगा। वोट सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिला समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 1.08 करोड़ पुरुष, 94 लाख महिला व 1,269 थर्ड जेंडर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोट पड़ेंगे। इन जिलों में 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स, फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, फेस शील्ड, पीपीई किट और साबुन-पानी की व्यवस्था की गई है
50 प्रतिशत मतदेय स्थलों का लाइव वेबकास्ट
चुनाव के दौरान 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। कैमरों के माध्यम से इसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया जाएगा।
20 मिनट के अंदर बदली जाएंगी खराब मशीनें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ईवीएम होती है। शिकायत मिलने पर अधिकतम 20 मिनट के अंदर उसे बदल दिया जाता है। पहले चरण के चुनाव में भी 20 मिनट से अधिक देर तक किसी भी केंद्र पर चुनाव प्रभावित नहीं हुआ।
मतदाताओं की सहूलियत का पूरा ध्यान
दूसरे चरण में कुल 252 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। जिलों में वालंटियर भी रहेंगे जो मतदाताओं की मदद करेंगे। महिलाओं को चुनाव के लिए आक र्षित करने के लिए 127 पिंक बूथ बने हैं।
8 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील
अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में जिन नौ जिलों में चुनाव होने हैं उनमें 8 विधानसभा क्षेत्र नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, संभल, देवबंद, रामपुर
मनिहारन व गंगोह को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
बरेली में एयर एम्बुलेंस, मुरादाबाद में हेलिकॉप्टर
दूसरे चरण के चुनाव में आपात स्थिति से निपटने की भी व्यवस्था पुलिस की ओर से की गई है। बरेली में एयर एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी। जबकि हेलिकॉप्टर मुरादाबाद में उपलब्ध रहेगा।
पुलिस प्रशासन की व्यवस्था
अर्ध सैनिक बल 794 कंपनी
निरीक्षक-उप निरीक्षक 6860
मुख्य आरक्षी व आरक्षी 54670
पीएसी 18 कंपनी
होमगार्ड 43397
पीआरडी 930
चौकीदार 7746