बरेली। शिक्षामित्र पत्नी को स्कूल संचालक पति से गुजाराभत्ता देने के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट ने शिक्षा मित्र पत्नी को गुजाराभत्ता देने के बजाय पुत्री की शिक्षा और पालन पोषण को प्रतिमाह तीन हजार रुपये देने के आदेश दिये हैं। बीसलपुर की गिरिजा गंगवार की शादी हाफिजगंज के गांव उदरपुर निवासी गौतम सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद एक बेटी का जन्म हुआ। गिरिजा गंगवार शिक्षामित्र है जबकि उसका पति गौतम एक स्कूल का संचालक है। पति-पत्नी में विवाद होने पर पत्नी गिरिजा ने गुजाराभत्ता के लिये केस दायर किया था। सुनवाई के दौरान पति के अधिवक्ता ने पत्नी के शिक्षामित्र होने की दलीले दी थी। कोर्ट ने दोनो पक्ष की दलीलों को सुनकर पत्नी को गुजाराभत्ता देने के बजाय उसकी बेटी को प्रतिमाह तीन हजार रुपये शिक्षा आदि के व्यय में देने का आदेश दिया है।
85