सिकरारा/जौनपुर।
स्थानीय विकास खण्ड में तैनात एक शिक्षक को सोशल मीडिया पर यूपी में का बा पर कमेंट करना महंगा पड़ा। उसके कमेंट को गम्भीरता से लेते हुए विभागीय कार्रवाई की जा रही है। विकास खण्ड के रसूलपुर उर्फ काली पट्टी पर तैनात एक शिक्षक ने सारी मर्यादाएं लांघते हुए ‘यूपी में का बा ‘पर कमेंट के साथ शिक्षकों व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग को प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा घोषणापत्र में न रखने पर नाराज होकर सरकार के साथ ही बीआरसी सिकरारा पर भी अमर्यादित टिप्पणी कर डाली। वह यही नहीं क्षेत्रीय बीईओ राजीव कुमार यादव को भी समय आने पर सुधार देने की धमकी दे डाली। शिक्षक के इस कृत्य को विभागीय अधिकारियों ने गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित शिक्षक के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आदेश दिया है कि यदि निर्धारित समय के अन्दर समुचित जवाब नहींदिया गया तो उसके खिलाफ सुसंगत विधिक कार्रवाई की जाएगी।