फतेहपुर सेवानिवृत्त शिक्षक बलवीर सिंह की हत्या और डकैती के बाद उनके घर की बदमाश फिर रेकी करने पहुंचे हैं। बाइक सवार दो संदिग्ध युवक सीसीटीवी में कैद हुए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर चौकी अंतर्गत कुल्फी मोहल्ला निव्बसी सेवानिवृत्त शिक्षक बलवीर सिंह की एक जनवरी की रात बदमाशों ने घर में घुसकर सोते समय ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद अलमारियों के लॉकर तोड़कर बदमाश करीब 15 लाख कीमत के जेवरात और डेढ़ लाख की नकदी लूट ले गए थे। वारदात के बाद से परिवार दहशत में हैं। बेटे मोनू सिंह ने सुरक्षा की डीएम, एसपी से मांग की थी। वारदात का खुलासा भी नहीं हो सका है। पुलिस ने बदमाशों की
कुछ दिन पहले लगवाया है। कैमरे में 10 फरवरी की रात करीब एक बजे बाइक सवार दो युवक शिक्षक के दरवाजे पर पहुंचे है। बाइक लेकर एक युवक आगे निकल जाता है। दूसरा बाइक से उतरकर दरवाजे पर खड़ा हो जाता है।
शिक्षक के घर की और कुछ सेकेंड तक देखता है। इसके बाद साथी के साथ चला जाता परिवार ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। उन्होंने बदमाशों के फिर से घर की रेकी करने का अंदेशा जताया है। उनका कहना है कि इतनी रात को किसी अंजान के दरवाजे पर आने का कोई दूसरा मकसद नहीं हो सकता है। निश्चित तौर पर वह बदमाश थे। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने कि फुटेज में आए संदिग्ध की
चलाश में बांदा, रायबरेली, प्रयागराज, कानपुर व कौशांबी में भी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं
इधर परिवार ने सुरक्षा के लिहान से घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा पहचान कराई जा रही हैं।
- 59 पीपीएस अधिकारी प्रयागराज से सम्बद्ध
- एलटी ग्रेड के चयनितों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, इन विषयों में चयनितों को मिलेगी नियुक्ति
- डीएलएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 30 दिसंबर से
- भर्ती बोर्ड की मेडिकल रिपोर्ट में न्यायिक हस्तक्षेप का अधिकार सीमित : कोर्ट
- कस्तूरबा विद्यालयों में निकली नौकरियां, देखें विज्ञप्ति