उन्नाव।
26 फरवरी को औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीआईओएस ने प्रवक्ता, शिक्षक समेत चार का वेतन अवरूद्ध किया। निरीक्षण के दौरान 25 व 26 फरवरी को यह सभी बिना किसी सूचना के गायब मिले। इसके अलावा अनपस्थिति पर भी रजिस्टर में दोनो दिनों के कॉलम खाली रखने पर प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
शनिवार को डीआईओएस राजेन्द्र पांडेय ने राजकीय बालिका इंकॉ अचलगंज का निरीक्षण किया। यहां गृह विज्ञान की प्रवक्ता शीतला देवी अनुपस्थिति थी। रजिस्टर की जांच करने पर उसमें इनकी अनपुस्थिति न लगाकर कॉलम को खाली रखा पाया गया। जिस पर डीआईओएस ने प्रवक्ता का दो दिवसीय वेतन रोका और कॉलम खाली होने पर प्रधानाचार्य उपमा त्रिपाठी से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया। इसके अलावा आदर्श इंकॉ के निरीक्षण में प्रवक्ता विमला देवी, सहाकय शिक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह, कनिष्ठ लिपिक धर्मेन्द्र सिंह अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर थे। जिस पर दोनो दिनों वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध करने व कॉलम खाली रखने पर प्रधानाचार्य अरूण देव द्विवेदी से भी स्पष्टीकरण तीन दिन में देने का कहा गया।