यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 की तैयारी और मिशन टॉपर के अंतर्गत चयनित मेधावी विद्यार्थियों की शैक्षिक समस्याओं और जिज्ञासाओं के समाधान के लिए डीआईओएस ने 36 विषय विशेषज्ञ नामित किए हैं। यह विशेषज्ञ विद्यार्थियों की समस्याओं का ऑनलाइन समाधान करेंगे।
कोई भी विद्यार्थी संबंधित विशेषज्ञ के मोबाइल नंबर पर निर्धारित समयावधि में फोन कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है। समस्त विशेषज्ञ शाम चार बजे से छह बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपस्थित रहकर ही जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत तनाव होने की स्थिति में आवश्यकतानुसार काउंसलिंग भी की जाएगी। परीक्षा में किस प्रकार प्रश्नपत्रों को हल किया जाए उक्त संबंध में भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी में कौन-कौन से विशेष बिंदुओं पर ध्यान रखने की आवश्यकता होती है उस पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
इन शिक्षकों को बनाया गया है विशेषज्ञ
जिज्ञासाओं के समाधान व कैरियर गाइडेंस के लिए कुल 36 शिक्षकों को विशेषज्ञ के तौर पर नामित किया गया है। इसमें ओमपाल, चंद्र किरन, नीतू सक्सेना, ममता कुमारी, संजय कुमार गुप्ता, दीक्षा शर्मा, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ हरमिंदर सिंह, रजनी सिंह, डॉ शशि, समीर जग्गी, कुसुमलता, दिव्या अग्निहोत्री, सना इरफानी, महावीर सिंह, मीनाक्षी जौहरी, करुणा चौधरी, श्वेता शर्मा, नेहा चौहान, शिव नरेश शुक्ला, डॉ लोकेश चंद्र, डॉ किरण कुमारी, ज्योति गौतम, ज्योति स्वर्णकार, डॉ चंद्रमोहन, राम सरन, डॉ सुभाष चंद्र मौर्य, डॉ राजेश कुमार, डॉ सर्वेश सिंह चौहान, साधना चौहान, शालिनी यादव, नईम अहमद, अविनाश चंद्र, डॉ कुलदीप विश्नोई, डॉ दिव्य रंजन त्रिपाठी और संगीता पाल का नाम शामिल है। छात्र विशेषज्ञों के फोन नंबर अपने स्कूल और डीआईओएस कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।