मथुरा
फरह क्षेत्र के संविलित विद्यालय लुहारा में शनिवार को एक छात्रा के मिड डे मील में मृत कीड़ा निकल आया। इसे देखते ही खाना खा रही बच्ची को उल्टी हो गई। वहीं शिक्षकों ने संथा के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मिड डे मील संस्था द्वारा संविलित विद्यालय लुहारा में खाना पहुंचाने के बाद जब सभी बच्चे खाना खा रहे थे। तभी 8 वीं कक्षा की छात्रा शिवानी के चावल-दाल में एक मृत कीड़ा निकल आया। प्रधानाध्यापक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल में करीब 280 छात्र संख्या है। शनिवार को करीब दो सैकड़ा बच्चे मौजूद थे। शिवानी के खाने में कीड़ा निकलने से अन्य बालक भी घबरा गए और शिवानी को कीड़ा देखकर उल्टी हो गई। उन्होंने बताया कि एबीएसए को इसकी सूचना दे दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है मिड डे मील बनाने वाली संबंधित संस्था को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है।