अंबेडकरनगर : विधानसभा चुनाव में डयूटी करने में मनमानी करने वालों के खिलाफ शुरुआत से ही कार्रवाई का दौर चल रहा है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे दो मतदान कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के दूसरे दिन ही एक शिक्षिका पर भी कार्रवाई का चाबुक चला है। चुनाव डयूटी लेने से मना करने वाली शिक्षिका को निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
विकासखंड टांडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर की सहायक अध्यापिका सुमन गुप्ता पर कार्रवाई का आदेश मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने दिया है। विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी लेने से मना करने पर खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर सीडीओ ने यह कार्रवाई की है। उक्त शिक्षिका पर पिछले किसी भी चुनाव में ड्यूटी नहीं करने का आरोप है। मामला संज्ञान में आने पर मतदान कार्मिक प्रभारी सीडीओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आरोपित शिक्षिका के खिलाफ चुनाव कार्य में बाधा डालने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने और निलंबित करते हुए तत्काल अवगत कराने को कहा है। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आदेश मिलते ही इसका अनुपालन अविलंब किया जाएगा।