पीडीडीयू नगर।
विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में कार्मिकों को फाइनल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें जो कार्मिक अनुपस्थित हैं, उन्हें दो मार्च को प्रशिक्षण दिया जाएगा। रविवार को 19 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई है। अनुपस्थित कार्मिकों को चेताया कि दो मार्च को भी प्रशिक्षण में अनुपस्थित मिले तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में आयोजित किया गया। प्रथम पाली प्रात: 9:30 बजे से अपराह्न 01 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:30 बजे तक संचालित हुई। रविवार को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1086 से 1266 तक एवं द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1267 से 1447 तक का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया। पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन एवं मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के प्रथम पाली में 02 पीठासीन अधिकारी, 04 प्रथम मतदान अधिकारी, 03 द्वितीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली में 01 पीठासीन अधिकारी एवं 01 प्रथम मतदान अधिकारी, 03 द्वितीय मतदान अधिकारी एवं 02 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम संजीव सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित सभी मतदान कार्मिक अपना प्रशिक्षण दो मार्च को प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्राप्त कर लें। अन्यथा की स्थिति में घोर लापरवाही मानते हुए अनुपस्थित मतदान कर्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही एवं लोक प्रतिनिधत्वि अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही के साथ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा