नई दिल्ली। औषधि महानियंत्रक ने 12 से 18 साल के बच्चों के लिए सोमवार कोबायोलॉजिकल-ई के कोरोना टीके ‘कोर्बेवैक्स’ को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी। हालांकि, सरकार ने अभी तक 15 साल से कम उम्र वालों को टीका लगाने पर फैसला नहीं लिया है।
‘कोर्बेवैक्स’ इस आयुवर्ग के लिए तीसरा टीका होगा। पहले जायकोव-डी व कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। कोर्बेवैक्स टीका मांसपेशियों के जरिये शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिनों के भीतर दो खुराक लेनी होगी। इस टीके का भंडारण दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है।