चन्दौली : नगर के महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के परिसर में बृहस्पतिवार को चौथे दिन कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें दो हजार से अधिक कार्मिक शामिल हुए। जबकि 18 प्रथम मतदान और 66 तृतीय कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने चेतावनी जारी किया अनुपस्थित कार्मिक अगर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं लेंगे तो मुकदमा दर्ज की जाएगी।
सीडीओ ने कहा कि कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं मतदान प्रक्रिया का सामान्य प्रशिक्षण जरुर प्राप्त करें। जहां कहीं भी शंका हो दोबारा पूछकर उसका समाधान कर ले और पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही जाएं। गुरुवार को दोनों पालियों में 2221 लोगों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रथम मतदान अधिकारी 809 एवं मतदान अधिकारी तृतीय 1412 उपस्थित हुए। वहीं 18 प्रथम मतदान अधिकारी एवं 66 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिसे देखने के बाद सीडीओ ने सभी को चेतावनी जारी की। उन्होने अनुशासनहीनता मानते हुए अनुपस्थित कार्मिकों को प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया। साथ ऐसा नहीं करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी।