जसरा बैंक ऑफ बड़ौदा जसरा शाखा से तीस हजार रुपये निकालकर घर लौट रहे शिक्षक से रास्ते में दो लोगों ने टप्पेबाजी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
कृष्णा कांत मालवीय पुत्र सिद्ध गोपाल मालवीय निवासी ग्रामसभा रेरा पेशे से शिक्षक हैं। शुक्रवार की सुबह वह जसरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से तीस हजार निकालकर घर जा रहे थे। वह जैसे ही बाजार से आगे बढ़े थे तभी पोस्ट से ऑफिस के पास एक अजनबी व्यक्ति उनके पास आया और बातचीत करते हुए उन्हें स्मार्ट कार्ड बनवाने की बात कही। इस पर राजी हो गए और सड़क किनारे जाकर बातचीत करने लगे। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने एक लिफाफा देकर उसमें पैसा रखने की बात कही। इस दौरान एक व्यक्ति और उनके पास पहुंचा है। दोनों बातचीत के दौरान उनका लिफाफा बदल देते हैं। कुछ दूर जाने के बाद जब कृष्णा कांत ने लिफाफे से कुछ पैसा निकाला तो देखा कि उसमें मात्र कागज के टुकड़े हैं। तुरंत वह दौड़ करके उस जगह पहुंचे किंतु तब तक वह अजनबी वहां से रफूचक्कर हो चुके थे। उन्होंने इसकी जानकारी अपने घर में दिया। घर वालों के पहुंचने पर उन्होंने पुलिस को भी घटना से अवगत कराया। संवाद