पीलीभीत। जनपद के सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को जनवरी का वेतन भुगतान नहीं किया गया है, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने ज्ञापन भेजकर वेतन भुगतान किए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर जनवरी महीने का वेतन 24 तारीख तक ना मिलने पर रोष व्यक्त किया है। मार्च महीने में होली होने के कारण फरवरी माह का वेतन मार्च के प्रथम सप्ताह तक शिक्षकों व कर्मचारियों को भुगतान किया जाना चाहिए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। माशिसं ने पत्र में कहा कि शिक्षकों के वेतन भुगतान के प्रकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे परिवार का आर्थिक संतुलन बिगड़ रहा है। जनवरी के वेतन भुगतान की प्रक्रिया को जल्द पूरी किए जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही नवनियुक्त शिक्षक भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। 27 फरवरी तक जनवरी माह का वेतन और मार्च के प्रथम सप्ताह में फरवरी माह का वेतन शिक्षकों एवं कर्मचारियों के खातों में पहुंच सके। जिला मंत्री सतीश चंद्र गंगवार ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान प्रकरण पर कार्रवाई कराई जा रही है। इस मामले में शिक्षक संघ लगा हुआ है।
112
previous post