मऊ। लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल में प्रशिक्षण कार्यशाला में व्यवधान डालने पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित करते हुए नोटिस जारी किया। उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर उक्त कार्रवाई की। लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल मेें मतदानकार्मिकों का प्रशिक्षण चल रहा है। शुक्रवार को प्रशिक्षण में रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र के पहसा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक हरेंद्र राम प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय गौतम ने शांत रहने का निर्देश दिया। कई बार चेताने के बाद शिक्षक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से उलझ गया। जिस पर उन्होंने शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने सहायक अध्यापक हरेंद्र राम को निलंबित कर दिया। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया। बीएसए डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निलंबित शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।