गाजीपुर।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। उत्तर पुस्तिकाओं व कक्ष निरीक्षकों के मानदेय का भुगतान ऑनलाइन होगा। इसके लिए जिले में शिक्षकों की ओर से विवरण और बैंक डिटेल्स को माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। विभाग की ओर से दस्तावेजों की जांच करने के लिए टीम गठित की जाएगी। जांच डीआईओएस डा. ओपी राय की अध्यक्षता में होगी। इसमें राजकीय विद्यालय के तीन प्रधानाचार्य सहित सहायक अध्यापक शामिल किए जाएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां की जा रही है। परीक्षा को लेकर केंद्र का निर्धारण किया गया है। 229 केंद्रों का पर परीक्षा करायी जाएगी। इस बार शासन से कक्ष निरीक्षक और परीक्षकों को मानदेय को आनलाइन भुगतान करने की व्यवस्था की गई है। इससे पहले सभी शिक्षकों का विवरण और बैंक की डिटेल्स की जानकारी ली गई है। वहीं सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को भी निर्देशित किया गया है कि सभी विद्यालय में तैनात शिक्षकों डिटेल्स माध्यमिक शिक्षा परिषद की साइट पर अपलोड करे। अपलोड़ करने के बाद सभी डाटा का सत्यापन होगा, इसके लिए पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समितियां राजकीय, अशासकीय और वित्तविहीन विद्यालयों के अध्यापकों के डाटा का सत्यापन करेगी। जांच के शिक्षकों की सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।