UP TET Result 2021 : यूपीटीईटी रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को बमुश्किल ही जारी हो सकेगा। फाइनल आंसर-की बुधवार को जारी होनी थी लेकिन ये भी नहीं हुई। दरअसल कुछेक दिन पहले परीक्षा नियामक प्राधिकारी यूपी विधानसभा चुनाव के चलते शासन से यूपीटीईटी रिजल्ट जारी करने की इजाजत मांगी थी। लेकिन अनुमति नहीं मिल सकी। इसलिए साफ है की चुनावों के चलते 18 लाख विद्यार्थियों का यूपीटीईटी रिजल्ट शुक्रवार को जारी नहीं हो सकेगा। नतीजों की घोषणा होने पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट अभ्यर्थी
ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर देख सकेंगे।
उम्मीद जताई जा रही है कि अब 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद ही फाइनल आंसर-की जारी हो सकेगी और इसके बाद परिणाम घोषित होगा।