वाराणसी : उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने विधानसभा चुनाव में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले प्रधानाचार्य को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का मुद्दा उठाया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले की तरह ही प्री बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने की मांग भी परिषद की ओर से उठाई गई है।
ऑनलाइन बैठक में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश संयोजक डॉ. विश्वनाथ दुबे और परिषद के अध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में प्रधानाचार्य अपने अपने विद्यालय के नोडल अधिकारी हैं और संस्थाध्यक्ष भी। ऐसे में व्यवस्था को नियमित रूप से संचालित करने के लिए उन्हें ड्यूटी से मुक्त रखना जरूरी है। इसके अलावा वरिष्ठ महिला प्रधानाचार्यों की नियुक्ति भी मतदान अधिकारी के रूप में की गई है जिसका संशोधन भी तत्काल किया जाना चाहिए। चुनाव निर्वाचन अधिकारी से अपील की गई है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले प्रधानाचार्य को ड्यूटी से मुक्त रखा जाए और अगर ड्यूटी लगाना बहुत जरूरी हो तो उनके पद और वेतनमान के अनुरूप मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाकर ही सेवा ली जाए। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांग की गई है कि विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई को प्रभावी बनाए जाने के लिए कंप्यूटर मोबाइल फोन और उसके रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए जिससे कि गरीब छात्रों को पढ़ाई की सुविधा मिल सके। ऑनलाइन बैठक में प्रधानाचार्य परिषद के डॉ. मनोज कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, अवनीश उपाध्याय, राजेश पांडे सहित अन्य लोग शामिल हुए।