लखनऊ। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के कई स्कूलों में गुरुवार से 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं। शहर के राजकीय, सहायता प्राप्त व अन्य यूपी बोर्ड स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षाएं कराई जा रही हैं। ये परीक्षाएं आगामी तीन मार्च तक चलेंगी। बता दें कि मार्च के अंतिम सप्ताह में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। उससे पहले सभी स्कूलों को प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करना है, इसलिए लगभग सभी स्कूल ये परीक्षाएं शुरू कर चुके हैं।
110
previous post