केंद्र निर्धारण के साथ ही जुटाया जा रहा शिक्षकों का ब्योरा
मार्च तक समस्त सूचनायें उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
अमेठी। संवाददाता
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। परिषद के निर्देश पर परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करने के साथ ही विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। साथ ही मार्च के अन्तिम सप्ताह तक प्री बोर्ड व अर्धवार्षिक परीक्षाओं का प्राप्तांक आनलाइन भेजने का निर्देश दिया गया है। जिले में कुल 241 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की संस्थाएं संचालित हैं।
कोरोना महामारी से बचाव व विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का भी कार्य चल रहा है। बीते दिसम्बर माह में ही शिक्षा विभाग के साथ ही राजस्व अधिकारियों द्वारा संस्थाओं का ब्योरा इकट्ठा कर स्थलीय निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद मानक पूर्ण करने वाले कुल 81 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाने की संस्तुति की जा चुकी है। इसके साथ ही परीक्षा को हाईटेक बनाने के लिए संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों की सूचना जुटाई जा रही है। जिससे कि ड्यूटी में लगे शिक्षकों की यूनिक आईडी बनाई जा सके। अब आनलाइन ड्यूटी के साथ ही आनलाइन पारिश्रमिक का भुगतान भी किया जायेगा।
जिले में संचालित हैं कुल 241 शिक्षण संस्थान
जिले के सभी 13 विकास खण्डों में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के कुल 241 विद्यालय संचालित हैं। जिसमें से 35 राजकीय, 25 शासकीय सहायता प्राप्त तथा 181 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। जिनमें से परिषद के मानकों को पूरा करने वाले कुल 81 विद्यालयों की सूची केन्द्र निर्धारण के लिए डीआईओएस द्वारा भेजी गई है। जबकि वर्ष 2021 की परीक्षा में केन्द्रों की संख्या 83 थी।
बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 44284 परीक्षार्थी पंजीकृत
अप्रैल माह में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा- 2022 के लिए हाईस्कूल में कुल 24763 छात्र- छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं इण्टरमीडिएट में 19521 परीक्षार्थियों का पंजीकरण किया गया है। इसके साथ ही कक्षा नौ में कुल 29774 तथा कक्षा 11 में 23011 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
कोट-
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर बोर्ड परीक्षा सम्बन्धी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। परीक्षा केन्द्रों की सूची भेजी जा चुकी है। प्री बोर्ड व अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक समय से उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रधानाचार्यों को दिया गया है।
उदय प्रकाश मिश्र
डीआईओएस, अमेठी