लखनऊ। कार्यालय संवाददाता:यूपी बोर्ड कक्षा दस और 12वीं तक के प्री-बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षा जिन कॉलेजों ने अभी तक नहीं करायी है उन्हें बोर्ड ने राहत देते हुए फरवरी अन्तिम सप्ताह तक प्री-बोर्ड की परीक्षाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं किसी भी दशा में मार्च माह के दूसरे सप्ताह तक पूरी करानी होनी। दसवीं और 12वीं प्री बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक मार्च दूसरे सप्ताह और कक्षा नौ और 11 की वार्षिक परीक्षाओं के अंक मार्च के तीसरे सप्ताह तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। लखनऊ के कॉलेजों में वर्तमान समय में प्री-बोर्ड और वार्षित परीक्षाएं जारी हैं। तीन से सात मार्च तक परीक्षाएं पूरी होना प्रस्तावित हैं। वहीं कुछ कॉलेजों में प्री-बोर्ड की परीक्षाएं पूरी कर ली हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने कहा कि बोर्ड के निर्देशों का पालन सभी कॉलेजों को करना होगा। दिए गए समय पर परीक्षाएं पूरी होंगी।
84
previous post