यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तर प्रदेश राज्य के 154 राजकीय, 19 अनुदानित और 1190 निजी क्षेत्र के पालीटेक्निक संस्थानों में संचालित 73 कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज, 15 फरवरी 2022 से किए जा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन करने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद यानि जईईसीयूपी या जीकप (पालीटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने परीक्षा कार्यक्रम समेत यूपीजेईई 2022 इंफॉर्मेशन बुलेटिन पहले ही जारी कर दिया है। यूपीजेईई 2022 शेड्यूल के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 अप्रैल 2022 तक पंजीकरण कर सकेंगे।
यूपीजेईई 2022 के माध्यम से जिन कोर्सेस में दाखिला लिया जाना है, उनमें डिप्लोमा इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग एण्ड गारमेंट टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, बॉयोटेक्नोलॉजी व अन्य में पीजी डिप्लोमा, आदि पाठ्यक्रम शामिल हैं।
कहां और कैसे करें यूपीजेईई 2022 रजिस्ट्रेशन?
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे आधिकारिक पोर्टल, jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। निर्धारित आखिरी तारीख तक पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 के बीच अपने सबमिट किए गए अप्लीकेशन में जरूरी सुधार या संशोधन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।
इस लिंक से करें यूपीजेईई 2022 रजिस्ट्रेशन
जून में होना है यूपीजेईई 2022 का आयोजन
जेईईसीयूपी द्वारा उत्तर प्रदेश पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए जारी घोषित कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 6 जून से 10 जून 2022 तक विभिन्न पालियों में ग्रुप (कोर्स) के अनुसार किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सफलापूर्वक यूपीजेईई 2022 रजिस्ट्रेशन किए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 29 मई 2022 को जारी किए जाएंगे। वहीं, नतीजों की घोषणा 17 जून 2022 को की जानी है और काउंसलिंग 20 जून शुरू होगी।