संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी एवं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी निर्धारित की गई है, जबकि ओवदन की हार्डकॉपी तीन मार्च तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में जमा होगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक)-2020 की लिखित परीक्षा 21 नवंबर को प्रयागराज के 15 केंद्रों में आयोजित की गई थी। संभागीय निरीक्षक के कुल 35 पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा के लिए 6385 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 78 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। अब मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके मुद्रित करके अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न करते हुए पंजीकृत डाक के माध्यम से या आयोग के गेट नंबर-3 पर स्थित डाक अनुभाग के काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर तीन मार्च को शाम पांच बजे तक या इससे पहले जमा करना है। आरक्षण के दावे के संबंध में अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत जाति प्रमाणपत्र डिजिट प्रारूप में भी स्वीकार किए जाएंगे, लेकिन उसके साथ निवास प्रमाणपत्र आवश्यक है।
असिस्टेंट प्रोफेसर बायोकेमेस्ट्री के चार पदों पर चयन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बायोकेमेस्ट्री के चार पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया है। इनमें हिमानी, कौशल प्रकाश, संदीप कुमार यादव एवं हर्ष पटेल के नाम शामिल हैं। हालांकि असिस्टेंट प्रोफेसर बायोकेमेस्ट्री के छह पदों पर सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू कराया गया था। साक्षात्कार सात फरवरी को हुआ था। इनमें तीन पद ओबीसी एवं तीन पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित थे। आयोग के उप सचिव विनोद कुमार सिंह के अनुसार एससी वर्ग के लिए आरक्षित दो पदों के सापेक्ष अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण रिक्तियों को पुनिर्विज्ञापित किए जाने की संस्तुति की गई है।