प्रयागराज | उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की अंतिम उत्तरकुंजी के लिए अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ सकता है। परीक्षा 23 जनवरी को हुई थी, जिसमें 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार 23 फरवरी को अंतिम उत्तरकुंजी और 25 फरवरी को परिणाम जारी किया जाना है। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन से 25 फरवरी को परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन मंगलवार देर रात तक अनुमति नहीं मिली। ऐसे में बुधवार को उत्तरकुंजी जारी होने की उम्मीद भी कम हो गई है। अगर उत्तरकुंजी 23 फरवरी को जारी कर दी गई तो परीक्षा नियामक प्रधिकारी कार्यालय पर 25 फरवरी को परिणाम जारी करने का दबाव भी बढ़ जाएगा।